दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लघु उद्योग भारती के प्रदेश पदाधिकारियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समय समय पर लघु एवं सुक्ष्म उधोगों को जीएसटी एवं बैंकिंग सुविधाओं में आ रही तकलीफों का हवाला देते हुए इनका जल्द निराकरण किए जाने की मांग की। साथ लघु उद्योगों के उत्थान के लिए सुझाव भी दिए।
प्रतिनिधि मंडल में लघु उधोग भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष पुरोष्तम पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, के.एस. बेदी, मनीष भुचाशिया, श्रीकांत खेडिया, डी दुर्गा प्रसाद, संजय चौबे शामिल थे। उन्होंने बताया की लघु उधोग भारती के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा समय समय पर लघु एवं सुक्ष्म उधोगों को जीएसटी एवं बैंकिंग सुविधाओं में आ रही तकलीफों को ध्यान में रखते हुए सुझाव मंगाए जाते है। इसी तारतम्य में मंगाए गए सुझाओं को लेकर लघु उधोग भारती का प्रतिनिधि मंडल जिसमें लघु उधोग भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल, नरेश पारिक, अर्पित मित्तल एवं अन्य पदाधिकारीयों ने अपने सुझाओं एवं मांगो के साथ भारत सरकार की केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की।
उन्होंने लघु एवं सुक्ष्म उधोगों को जीएसटी एवं बैंकिंग सुविधाओं से सम्बंधित समस्याओं एवं विभिन्न नीतियों के कारण आ रही समस्याओं से अवगत कराया। वित्तमंत्री एवं वित्त राज्य मंत्री ने जल्द ही समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया है। सदस्यों ने बताया कि कोविड के इस दौर में लघु उधमियों को पहले ही कई कठनाइयों से जूझना पड़ रहा है। इसलिए केन्द्रीय जीएसटी विभाग को लघु उधमियों को आ रही समस्याओं को मासिक बैठक लेकर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का निर्देश देने का आग्रह किया। संजय चौबे ने बताया की पूर्व में लघु उधोग भारती के द्वारा दिए गए सभी सुझाओं को मंत्रालय द्वारा हमेशा ध्यान में रखकर समाहित कर लघु एवं सुक्ष्म उधोगों की तकलीफों को दूर किया गया है।
