अब मुख्य परीक्षा आवेदन की नहीं करनी होगी जमा हार्डकापी, प्रशासन व महाविद्यालय प्रबंधन की बैठक में लिया गया निर्णय

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षा के आवेदन की हार्डकापी जमा करने के लिए लगने वालीं भीड़ पर रोक लगेगी। इस संबंध में प्रशासन व महाविद्यालय प्रबंधन की प्रबंधन की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार अब विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन की हार्डकापी महाविद्यालय में जमा करने की आवश्यक्ता नहीं होगी। चर्चा बाद दुर्ग यूनिवर्सिटी के कुलपति ने इस निर्देश को स्थगित कर दिया है।

बता दें कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित सभी महाविद्यालयों में विभिन्न परीक्षाओं में समम्लित होने वालें छात्रों को ऑनलाइन फार्म जमा करने के बाद फार्म की हार्डकापी महाविद्यालयों में अनिवार्य रुप से जमा करने के निर्देश जारी किए गए थे। इन निर्देशों के कारण फार्म की हार्डकापी जमा करने के लिए विद्यार्थियों को जमावड़ा होने लगा था। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर यह स्थिति गंभीर होती जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने इस संबंध में अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई को निर्देश दिए थे। जिस पर अपर कलेक्टर पंचभाई ने महाविद्यालय के प्राचार्यो की बैठक ली। आपसी विचार विमर्स पश्चात हार्डकापी जमा करने की बाध्यता को समाप्त किए जाने का निर्णय लिया गया। हार्डकापी जमा किए जाने के संबंध में कुलपति द्वारा पृथक से निर्देश जारी किए जाएगें। महाविद्यालयों एवं परीक्षा केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने लागइन आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर अपने महाविद्यालय के अंतर्गत आनलाइन माध्यम से जमा किये गए आवेदन को स्टूडेंट एक्जाम फार्म वेरीफिकेशन पर जाकर आनलाइन माध्यम से सत्यापन कर सकें।