कोरोना, कमीश्नर मंडावी व सीएसपी शुक्ला ने लिया बाजार का जायजा, दुकानदारों को दी समझाइश

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राज्य में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पाट बन गए दुर्ग जिले में अब दुकानदारों को समझाइश देने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी जमीन स्तर पर कार्रवाई कर रहें है। गुरुवार को निगम कमीश्नर हरेश मंडावी ने सीएसपी विवेक शुक्ला के साथ शहर के सघन आवाजही वाले इलाकों का जायजा लिया। विभिन्न बाजारों में जागरुकता के लिए प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को समझाइश दी कि बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामान न दें।

निगम आयुक्त हरेश मंडावी व सीएसपी विवेक शुक्ला ने निगम की टीम के साथ नया बस स्टैण्ड़, ग्रीन चौक, रेल्वे स्टेशन परिसर, नया सब्जी मंडी, धमधा रोड़, शनिचरी बाजार, महिला समृद्धि बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। इ दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान की मॉनिटरिंग की। उन्होंने शहर के भीड़-भाड़ वालें क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर दुकानदारों सहित आम नागरिकों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए नियमों का पालन करने की अपील की। दुकानदारों को हिदायत दी कि जिसके भी दुकान में किसी भी व्यक्ति द्वारा मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने पर दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।