कोरोना संक्रमण, लापरवाह नाश्ता सेंटरों व होटल संचालकों के खिलाफ निगम ने की कार्रवाई

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दुर्ग निगम प्रशासन ने लापरवाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। बुधवार की सवेरे निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने शहर का भ्रमण कर मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान नाश्ता सेंटरों व होटल संचालकों के खिलाफ भी नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना की कार्रवाई की गई।

बुधवार को आयुक्त हरेश मंडावी, निगम अधिकारियों के साथ शहर के गंजपारा, इंदिरा मार्केट एवं पुलगांव वार्ड तक भ्रमण कर सवेरे चाय-नाश्ता सेंटरों पर होने वाली भीड़ का जायजा लिया। इस दौरान गंजपारा में दो होटल, नांदगांव पुल के पास ठाकुर होटल, इंदिरा मार्केट में फाईन इटली सेंटर और रोहन पान सेंटर में कोरोना-19 के नियमों का पालन नहीं किया जाना पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही कर कुल 7 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। निगम अधिकारियों ने गंजपारा में गोकुल होटल और बत्रा होटल में मॉस्क नहीं लगाने पर दुकान संचालकों पर 500-500 रु. जुर्माना लगाया। इसके अलावा पुलगांव वार्ड में स्थित ठाकुर होटल के कर्मचारियों द्वारा मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया जाना पाया गया। जिस पर होटल संचालक पर को 5000 रु. का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार इंदिरा मार्केट में फाईन इटली दुकान में बिना मास्क के दुकान के कर्मचारी और ग्राहक मिले जिसके लिए इटली दुकान मालिक पर 500 रु. का जुर्माना लगाया गया।
निगम आयुक्त मंडावी ने शहर के समस्त होटल, चाय-नाश्ता सेंटरों के मालिकों से अपील की है कि शहर में कोरोना संक्रमण पर रोक लगाए जाने के प्रयासों में सहयोग प्रदान करें। नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें। उन्होनें दुकानदारों से भी कहा कि अपने दुकानों में गोला बनाकर रखें, सोशल डिस्टेंस का पालन ग्राहकों को करायें। साथ ही उन्होंने नियमों का उल्लंघन किए जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है।