(विडियो) पकड़ाई अवैध अंग्रेजी शराब, गिट्टी खदान से बार में खपाने लाई जा रही थी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बार में परोसने के लिए अवैध शराब की सप्लाई किए जाने का खुलासा पुलिस ने किया है। सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्वीफ्ट कार से परिवहन कर लाई गई भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मामले के दो मुख्य आरोपी संजय बिहारी व विक्की सिंह फरार बताएं जा रहे है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई कर आरोपी कार ड्राइवर को जेल भेज दिया है।

मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। सीएसपी विवेक शुक्ला को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सेलूद (उतई) स्थित गिट्टी खदान से अवैध शराब को कार से परिवहन कर लाया जा रहा है। जिसके आधार पर मालवीय नगर चौक पर पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की गई थी। लगभग दोपहर डेढ़ बजे हनुमान मंदिर के पास स्वीफ्ट कार क्र. सीजी 07 एमबी 4309 के पहुंचने पर पुलिस टीम ने कार को रोका। तलाशी लिए जाने पर कार से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। जिसमें रायल स्टेग, इंपीरियल ब्लू, मैकड्वेल, सकॉटमेंट आनर जैसे ब्रांड की अग्रेजी शराब शामिल है। इसके अलावा बिना लेबल की भी शराब को बोतलें मिली है। पुलिस के अनुसार बरामद 93 हजार बल्क लीटर अंग्रेजी शराब की कीमत 99 हजार 980 रु. है। इस काईवाई को अंजाम देने में मोहन नगर थाना के एसआई आर.के. जैन, एएसआई भीखम साहू, कांस्टेबल जावेद, प्रदीप, वीरेन्द्र, चित्रसेन, फारूख की विशेष भूमिका रही। मामले के फरार मुख्य आरोपी दीपक नगर निवासी संजय बिहारी व किक्की सिंह की तलाश पुलिस कर रही है।
फोर सीजन बार के लिए लाई गई थी शराब
पुलिस के हत्थे चढ़े कार ड्रायवर तरुण उर्फ बबलू तिवारी ने पूछताछ में बताया कि दीपक नगर निवासी संजय बिहारी व विक्की सिंह के कहने पर वह शराब को सेलूद (उतई) स्थित गिट्टी खदान से लेकर आया है। जिसकी डिलीवरी मालवीय नगर स्थित फोर सीजन बार में करनी थी। इस गिट्टी खदान व बार के संचालक संजय बिहारी और विक्की सिंह के यहां वह बतौर ड्राइवर नौकरी करता है।
अवैध शराब से पुराना नाता है संजय बहारी का
अवैध शराब के कारोबार से संजय बिहारी का पुराना नाता रहा है। इससे पहले वर्ष 2017 में संजय बिहारी की मिल्कियत वाली जगहों से पुलिस ने करोड़ों रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की थी। इस शराब को जमीन में बंकर बना कर रखा गया था। पुलगांव पुलिस के तत्कालीन टीआई नरेश पटेल के नेतृत्व में इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ था। अप्रैल 2017 को पुलिस ने उरला स्थित मांगलिक परिसर, बार व फार्म हाउस से लगभग 2 ट्रक अवैध शराब जब्त की थी। वहीं सेलूद की गिट्टी खदान से भी जमीन में दफन कोरोड़ो की अवैध शराब बरामद की गई थी।