दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज दुर्ग में कोरोना संक्रमितों के मिलने में जबरदस्त इजाफा हुआ है। जिले में आज 468 ने मरीजों की पहचान हुई है। वहीं संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो गई है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केलाबाड़ी क्षेत्र के अधिकांश इलाकों को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में केलाबाड़ी चौक, साहू सदन केलाबाड़ी, शास्त्री चौक केलाबाड़ी, पार्षद हमीद खोखर निवास के आसपास का क्षेत्र शामिल हैं।
