दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को नियंत्रित करने जिला व निगम प्रशासन के आव्हान पर दुर्ग का व्यापारी संगठन सामने आया है। संगठन के महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त हरेश मंड़ावी से मुलाकात कर इस मुहिम में पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है। व्यापारियों ने कहा है कि शहर में नो मॉक्स, नो सामान अभियान की शुरुआत की जाएगी।
बैठक में चेम्बर ऑफ कामर्स के अशोक राठी, प्रकाश सांखला, किराना व्यापारी संगठन के चैनसुख भट्ड़, सुभाष बाकलीवाल, कपड़ा व्यापारी संगठन के महेन्द्र संचेती सहित अन्य मौजूद थे। बैठक में महापौर एवं आयुक्त ने व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि प्रदेश में निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुये एहतियात बरतने की आवश्यकता है। जिसमें आप लोगों का सहयोग महत्वपूर्ण है। व्यपारी संगठनों के पदाधिकारियों ने महापौर व आयुक्त को आश्वस्त करते हुये कहा कि दुर्ग शहर में सभी प्रकार का व्यवसाय करने वाले दुकानदारों सहित सब्जी बाजारों में नो मॉस्क नो सामान का अभियान चलाया जाएगा। साथ ही आम नागरिकों को संक्रमण से बचाव के प्रति एतिहायत बरतने की समझाइश दी जाएगी। जागरुक करने बैनर, पोस्टर, पाम्लेट के माध्यम से बाजार क्षेत्र में अभियान चलाया जाएगा। दुकानों में आने वाले हर ग्राहक से अपील करेगें कि वे मॉस्क, सेनेटाईजर का उपयोग व सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
