नई दिल्ली। भारत में फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच केंद्र सरकार ने कोविशील्ड को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखी है। केंद्र ने कहा कि कोविशील्ड की पहली डोज के बाद दूसरी खुराक 4-8 हफ्ते के बीच दी जाए। पहले यह अंतराल 4-6 हफ्ते था। राज्य अपने हिसाब से 4 से 8 हफ्ते के बीच कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज दे सकते हैं। पत्र में यह कहा गया है कि सेकंड डोज 6 से 8 हफ्ते के बीच देना ज्यादा प्रभावी है।
सरकार का कहना है कि कोविशील्ड कोरोनावायरस महामारी से लड़ने में ज्यादा प्रभावी है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण चल रहा है। इस चरण में 60 साल से ऊपर और गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 साल के ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप और नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन के सुझाव के बाद राज्यों को यह चिट्ठी लिखी गई है। यह निर्देश सिर्फ कोविशील्ड पर लागू होगा।
