कोरोना संक्रमण का असर, नहीं होगी दुर्ग निगम की 27 को बजट पर सामान्य सभा की बैठक

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव का असर दुर्ग निगम की प्रस्तावित बजट बैठक पर भी पड़ा है। 27 मार्च को प्रस्तावित निगम की सामान्य सभा को स्थगित कर दिया गया है। बैठक की नई तिथि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के बाद घोषित की जाएगी।

बता दें कि दुर्ग नगर निगम के प्रस्तावित बजट को सामान्य सभा में पारित कराने के लिए बैठक का आयोजन 27 मार्च को किया जाना था। इसी बीच दुर्ग में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा। जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने कोरोना संबंधी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का आदेश भी जारी किया गया है। संभवतः इसी के चलते निगम की सामान्य सभा को स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
अब राज्य शासन को भेजा जाएगा बजट
बजट पर प्रस्तावित सामान्य सभा को स्थगित किए जाने से अब वर्ष 2021-22 के बजट को सीधे राज्य शासन को भेजे जाने के आसार बन गए है। वहीं महापौर परामर्शदात्री समिति (एमआईसी) द्वारा पिछली 18 मार्च को आहुत बैठक में स्वीकृत कर दिया गया था। जिसके बजट को अंगीकृत करने राज्य शासन को भेजे जाने में किसी प्रकार की बाधा नहीं है। बता दें की पिछले वर्ष 2020-21 का बजट पर भी कोरोना काल के चलते सामान्य सभा आयोजित नहीं की जा स्की थी और बजट सीधे राज्य शासन को भेजा गया था।