दुर्ग (छत्तीसगढ़)। धमधा रोड स्थित गोल्डन बार में हुक्का के अवैध कारोबार का खुलासा पुलिस ने किया है। इस मामले में पुलिस ने बार संचालक के साथ उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
बता दें कि एसपी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशामुक्ति अभियान जिओ खुलकर चलाया जा रहा है। जिसमें नागरिकों को नशा से बचने के लिए जागरूक किए जाने के साथ नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सीएसपी विवेक शुक्ला को सोमवार रात धमधा रोड स्थित गोल्डन बार में हुक्का बार का संचालन किए जाने की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर रात में मोहननगर थाना बल के साथ दबिश दी गई। इस दबिश में नवजवानों को सुगंधित तंबाखू का नशीला धुंआ उपलब्ध कराते बार संचालक अमन भाटिया और तेजा साहू मौके पर सपड़ाए। मौके से 3 नग हुक्का पार्ट, 11 नग हुक्का फ्लेवर का डिब्बा, 9 नोजल पाइप, 7 नग नोजल प्लास्टिक का, 8 नग चिलम तीन डिब्बों में कोकोनट कोयला बरामद किया गया। पुलिस दल ने सामान को जब्त कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
आरोपियों द्वारा छत्तीसगढ़ धूम्रपान निषेध एवं धूम्रपान न कराने वालों का स्वास्थ्य प्रतिरक्षा अधिनियम की धारा 8 11 के अंतर्गत अपराध घटित कराना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में एएसआई विनोद सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर, कांस्टेबल धीरेंद्र यादव, फारुख खान वाहन चालक राकेश सिन्हा की विशेष भूमिका रही।
