पूर्व पार्षद के भतीजे की हत्या का खुलासा, पैसे के लेनदेन विवाद पर हुई थी वारदात

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राजधानी रायपुर के चंडीनगर में एक कुंए में बीती शाम बंद सूटकेस में एक युवक का शव का मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या का कारण पैसे का लेनदेन सामने आया है।

आरोपियों ने कांग्रेेस के पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार के भतीजे की हत्या कर शव को छिपाने के लिए कुंए में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पैसे के लेनदेन के चलते आरोपी प्रदीप नाग ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक जतिन राय की ​हत्या की थी।
रायपुर के चंडी नगर स्थित कुएं में सूटकेस में मिली लाश की शिनाख्त डब्ल्यूआरएस कॉलोनी रायपुर निवासी जतिन राय के रूप में युवक की पहचान हुई। मृतक की उम्र 20 साल थी। जतिन 9 फरवरी से घर से लापता था। खमतराई थाने में गुम इंसान के नाम से रिपोर्ट दर्ज थी।
पूर्व कांग्रेसी पार्षद राधेश्याम विभार के भतीजे की हत्या में मामले में विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर एजाज ढेबर समेत कई पार्षद देर शाम खमतराई थाने पहुंचे थे और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी।