रायपुर (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 10 माह से छत्तीसगढ़ में बंद लोकल ट्रेनों का परिचालन कल शुक्रवार से प्रारंभ हो जाएगा। लेकिन लोकल ट्रेन अब स्पेशल पैसेंजर ट्रेन बनकर चलेंगी। जिसके कारण यात्रियों से रेलवे किराया भी पूर्व से अधिक वसूलेगी।
राजधानी रायपुर से पहले दिन पांच ट्रेनें चलेंगी। इसके बाद 13, 14 और 15 फरवरी से शेष सात और लोकल ट्रेनें भी शुरू कर दी जाएंगी। सभी 12 लोकल ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे ने टाइम-टेबल जारी कर दिया है।
यह सभी ट्रेन स्पेशल पैसेंजर के नाम से चलाई जाएंगी, इसलिए इनका किराया भी ज्यादा रहेगा। ट्रेन में जितनी सीटें उपलब्ध हैं, उतने ही टिकट बेचे जाएंगे। हालांकि रेलवे बोर्ड ने टिकट और सीटों के बारे में अभी कोई स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं की है। गुरुवार को किराया से लेकर बुकिंग व्यवस्था की पूरी जानकारी रेलवे बोर्ड से मिलने की संभावना है। फिलहाल 6 जोड़ी जोड़ी ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिली है।
जानकारी के अनुसार सभी मेमू 12 फरवरी से रायपुर-बिलासपुर व बिलासपुर-रायपुर, रायपुर-दुर्ग व दुर्ग-रायपुर, रायपुर-डोंगरगढ़ शुरू होगी। 13 फरवरी को रायपुर-बिलासपुर के बीच एक अन्य मेमू स्पेशल के साथ-साथ रायपुर-डोंगरगढ़ व डोंगरगढ़-रायपुर और डोंगरगढ़-बिलासपुर के बीच चलेगी। 14 फरवरी को रायपुर-बिलासपुर मेमू और रायपुर-दुर्ग मेमू शुरू होगी।12 लोकल ट्रेनों की समय-सारिणी घोषित कर दी गई है।
