इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती भारी पड़ी युवती को, ब्लैकमेल कर युवक ने वसूले 10 हजार, महाराष्ट्र से गिरफ्तार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर अंजान युवक से दोस्ती करना शहर की एक युवती को भारी पड़ा है। दोस्ती के दौरान युवती से हासिल फोटोग्राफ्स को वायरल करने की धमकी देकर युवक ने 10 हजार रु. वसूल लिए। परेशान युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि शहर की निवासी युवती का परिचय सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्ट्राग्राम पर मछलीपारा मुंबई निवासी अदनान शेख से परिचय हुआ। परिचय के बाद दोनों में बातचीत प्रारंभ हो गई और युवती ने विश्वास कर युवक को अपनी फोटोग्राफ्स दे दिए। जिसके बाद इन फोटोग्राफ्स को एडिट कर उन्हें वायरल करने की धमकी अदनान देने लगा। युवती को ब्लैकमेल करते हुए उससे 50 हजार रु. की मांग की। घबराई युवती ने उसके एकाउंट में 10 हजार रु. ट्रांसफर भी कर दिए। युवक की डिमांड लगातार बढऩे पर परेशान युवती ने पुलिस में शिकायत की। शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम को महाराष्ट्र के लिए रवाना किया और आरोपी को नंदूवार से गिरफ्तार कर दुर्ग लाया गया। आरोपी के खिलाफ दफा 509, 384 तथा आईटी एक्ट की धारा 66 सी के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी में एएसआई लखन साहू, कांस्टेबल ललित साहू, क्रांति मिश्रा की विशेष भूमिका रही।