कवर्धा (छत्तीसगढ़) जयराम लोधी। लोक निर्माण, गृह, जेल धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू और वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर आज कबीरधाम जिले के विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम कुरूवा में आयोजित झालिया वंश साहू समाज के सामाजिक सम्मेलन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं मोहम्मद अकबर माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की और साहू समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को त्यागकर हम सबको मिलकर आगे बढ़ना होगा। समाज को बुराइयों से बचाना और सामाजिक समरसता बनाये रखना ही हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। समाज के सशक्त संगठन के लिए हमेशा महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है। समाज के सभी लोगों को शिक्षित करना और सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना ही समाज रूपी गंगा का मूल उद्देश्य है। साहू समाज एक सशक्त समाज के रूप में उभरकर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है, जो पूरे समाज के लिए गौरव की बात है। गृह मंत्री साहू ने कहा कि समाज के नेतृत्व की जिम्मेदारी जिसके भी ऊपर हो उसे हमेशा सबके सामने झुककर रहना चाहिए और जीवन में कभी भी घंमड और अभिमान नहीं करना चाहिए।
वन मंत्री अकबर ने सामाजिक सम्मेलन में साहू समाज एवं ग्रामीणों की मांग पर विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 20 लाख रूपए की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाली छोटी-मोटी समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण भी किया। समारोह में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने साहू समाज के वरिष्ठ संरक्षण रामखिलावन साहू को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित साहू समाज के वरिष्ठगण और ग्रामवासी उपस्थित थे।
