बुजुर्ग महिला को डुप्लीकेट चाबी बनाने का दिया झांसा, कर दिया नगदी सहित ढाई लाख के जेवरात साफ

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। घर में अकेली वृद्ध महिला को अंजान लोगों से पुराने ताला की चाबी बनवाना काफी महंगा पड़ा। दो युवकों ने आलमारी के लाकर की भी डुप्लीकेट चाबी बनाने का झांसा देकर उसमें रखी डेढ़ लाख की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। मामले में पुलिस ने दफा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
मामला मोहननगर थाना क्षेत्र का है। संतराबाड़ी निवासी अमृत पाल सिंह उर्फ रूबल भाटिया की मां 1 फरवरी की दोपहर घर में अकेली थी। इस दौरान दो युवक पहुंचे और ताले की चाबी बनवाने का पूछा। युवकों पर विश्वास कर वृद्धा ने पुराना ताला की चाबी बनाने कहा। चाबी बनाने के बाद घर में अकेली वृद्ध महिला देख आरोपियों ने आलमारी का ताला भी चेक करने का झांसा दिया। आरोपी आलमारी में चाबी लगाकर देखने के बहाने आलमारी का लाकर खोल लिया और लॉकर में रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात और डेढ़ लाख की नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए जेवरात में सोने का मंगलसूत्र, 2 सोने का लेडिज कड़ा, 2 नग सोने की अंगूठी, जेन्ट्स का कड़ा, 1 ब्रेसलेट, पायल, सोने की चैन व अन्य जेवरात सहित अन्य सामान शामिल हैं। जिसके बाद आरोपियों ने लगभग दो घंटे लाकर बंद रखने की सलाह देते हुए मौके से चंपत हो गए।
गुरुवार को अमृत पाल को पैसे की जरूरत पड़ने आलमारी खोलने पर रुपए व जेवरात गायब मिले। जिसके बाद मामले की शिकायत दर्ज कराई गई।