खुले में शौच, लोहारा ब्लाक को 82 पंचायतों में बन रहे शौचालयों से मिलेगी इस अभिशाप से मुक्ति

कवर्धा (छत्तीसगढ़) जयराम लोधी। जिले के लोहारा क्षेत्र में ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए ग्रामीणों को जागरुक करने के साथ क्षेत्र में सुलभ शौचालयों का निर्माण भी किया जा रहा है। ब्लाक की 82 ग्राम पंचायतों में सुलभ शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जिसका उपयोग ग्रामवासियों के साथ अन्य लोग भी कर सकेंगे।
इस संबंध में ग्राम पंचायत ढोरली के पंच पुखराज सिंह राजपूत से 4thnation.com की टीम ने चर्चा की। चर्चा में उन्होंने बताया कि सुलभ शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य पूर्ण होने से ग्रामवासियों को खुले में शौच के अभिशाप से मुक्ति मिलेगी। खासतौर से महिलाएं इस स्थिति से अधिक लाभांवित होंगी। उन्हें खुले में शौच जाने से होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। इसके साथ ही गंदगी से मुक्ति भी ग्रमीणों को मिलेगी। उन्होंने बताया कि लोहारा ब्लाक के 82 स्थानों पर शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है।