दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पाटन ब्लॉक के अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम खुड़मुड़ा में 9 दिन पहले हुई एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या की वारदात का सुराग पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगा है। पुलिस द्वारा आरोपियों तक पहुंचने के लिए हर संभव तरीके का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा ने अज्ञात आरोपी, आरोपियों के संबंध में जानकारी देने या गरफ्तारी कराने पर 30 हजार रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इससे पूर्व दुर्ग एसपी द्वारा 10 हजार रु. की इनाम राशि घोषित की गई थी। पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
बता दें कि अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम खुड़मुड़ा में बीते 21 दिसंबर को बालाराम सोनकर, दुलारी बाई सोनकर, रोहित सोनकर और कीर्तिन बाई सोनकर की हत्या कर दी गई थी। घटना के नौ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपित का सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस ने फिंगरप्रिंट मिलान के अलावा घटना स्थल से एकत्र किए गए भौतिक साक्ष्य के तीन ड्राफ्ट बनाकर रायपुर मेडिकल कालेज भेजा है। वहीं स्केच के आधार पर आरोपित की पतासाजी की भी कोशिश की जा रही है। सोमवार की शाम को खुड़मुड़ा पहुंचे भोपाल के फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. डीके सतपथी ने अलग-अलग समय पर घटना स्थल पर जाकर स्थित को समझने का प्रयास किया। इस वारदात में पुलिस ने अब तक 300 से अधिक लोगों का बयान लिया है। घटना के इकलौते चश्मदीद दुर्गेश के बताए हुलिए और सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर तीन स्केच बनाए गए है।
