दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कृषि कानून के विरोध में आंदोलनरत किसानों को यहां भी समर्थन मिल रहा है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों की मांग पूरी करने की मांग की। इस दौरान आप नेताओं ने किसानों के समर्थन में पांच मांगें भी रखी।
आम आदमी पार्टी के नेता मेहरबान सिंह ने इस दौरान कार्यकर्ताों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हित में नही बल्कि बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बिल पास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन बिलों से जमाखोरी बढ़ेगी। देश मे 80 फीसदी किसानों की जमीन कम है। विश्व के बड़े बड़े देश कृषि को बचाने के लिए अरबों रुपए की सब्सिडी दे रहेे हैं, लेकिन केंद्र सरकार देश के किसानों को उद्योगपतियों का गुलाम बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ये बिल वापस नही लेती तो आम आदमी पार्टी आगे आंदोलन करेगी। प्रदर्शन में के ज्योति, अन्नपूर्णा, वद्दू आलम, सोनू यादव, सुरेंद्र बंजारे, मनहरण, भूषण वर्मा, ओंकार ताम्रकार, शशिभूषण, मधुरिमा, कमल नारायण शर्मा, पीके साहू, नितेश साहू, खम्मन साहू शामिल थे।
