दुर्ग निगम की सामान्य सभा, जो पत्र भेजा ही नहीं गया, उसको लेकर सदन में हुआ घमासान

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। नगर निगम दुर्ग की सामान्य सभा के पहले डेढ़ घंटे हंगामे की भेंट चढ़ गए। सभा शुरू होते ही विपक्ष ने आयुक्त द्वारा सदन में मार्शल की व्यवस्था को लेकर एसपी को लिखें गए पत्र को लेकर आपत्ति उठाई। विपक्ष के सदस्य इसके लिए आयुक्त से सदन में माफी मांगने की मांग कर रहे थे। इस मुद्दे का सत्ता पक्ष ने आपत्ति जताई और बताया कि मार्शल के लिए पत्र तैयार किया गया, लेकिन भेजा नहीं गया। इसलिए इस पर चर्चा करने या आयुक्त से माफी मांगें जाने की जरूरत नहीं है। इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में घमासान हो गया। विवाद को देख सभापति राजेश यादव द्वारा सभा को दस मिनट के लिए स्थगित किया गया। पुनः बैठक प्रारंभ होने पर विपक्ष ने फिर से इस मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते डेढ़ घंटा बीत जाने के बाद भी जनहित के मुद्दों पर चर्चा प्रारंभ नहीं हो सकी।