नवदृष्टि फाउंडेशन की पहल को मिल रही सफलता, लगातार बढ़ रहा प्लाज्मा डोनर्स का कारवां

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना महामारी से बचाव के लिए नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा अभियान चलाया गया है। जिसके तहत इस महामारी से जंग जीत चुके लोगों से पलाज्मा डोनेट किए जाने की अपील की जा रही है। इसके लिए फाउंडेशन के सदस्यों से लोग स्वस्फूर्त प्लाज़्मा डोनेट करने हेतु सम्पर्क कर रहे हैं। इस कड़ी में आज राजनांदगाव निवासी डॉ. रूपचंद भीमनानी की पुत्री सिमरन भीमनानी ने मात्र 23 वर्ष की आयु में रायपुर बालको मेडिकल सेंटर पहुँच प्लाज़्मा डोनेट कर सभी को प्रभावित किया। अब तक कोरोना 23 संक्रमितों हेतु प्लाज़्मा डोनेट करवा चुके नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने सिमरन के डोनेशन पर भीमनानी परिवार को साधुवाद दिया। सिमरन के प्लाज़्मा डोनेशन हेतु संस्था के राज आढ़तिया रायपुर बालको मेडिकल सेंटर में उपस्थित रहे व उन्होंने भीमनानी परिवार के इस निर्णय को साहसिक बताया तथा इस से प्रेरणा ले अन्य लोगों को भी प्लाज़्मा डोनेट कर समाज हित हेतु सामने आने की अपील की।
बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने में प्लाज़्मा थैरेपी कारगार साबित हो रही है। नवदृष्टि फाउंडेशन लगातार विभिन्न माध्यम से लोगों को प्लाज़्मा डोनेशन हेतु जागरूक कर रही है। नवदृष्टि फाउंडेशन  के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, सत्येंद्र राजपूत, गोपी रंजन दास, धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा, किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी, प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव, विवेक साहू, शैलेश कारिया, हरपाल सिंह, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने पुनः सभी से जनहित में प्लाज़्मा डोनेट करने आगे आने की अपील की है।