राजनैतिक संरक्षण, पीएम आवास में सुविधाएं मुहैया होने के बाद भी ठगड़ाबांध से कब्जाधारी नहीं हो रहे शिफ्ट

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राजनैतिक संरक्षण के चलते बरसों से ठगड़ाबांध पर काबिज बेजा कब्जाधारी अभी भी पीएम आवास में शिफ्ट होने में आनाकानी कर रहे है। कब्जाधारियों को आस है कि एक बार फिर से कोई न कोई राजनैतिक दल उन्हें विस्थापित किए जाने के विरोध में खड़ा हो जाएगा। जिसके कारण निगम प्रशासन द्वारा दिए गए बेदखली नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद भी कोई भी कब्जाधारी पीएम आवास में शिफ्ट नहीं हुआ है। जिसके कारण ठगड़ाबांध के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि ठगड़ाबांध का करोड़ों रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण किए जाने का प्रस्ताव है। साथ ही यहां निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज का कार्य भी पूर्णता की ओर है। जिसके चलते यहां के कब्जाधारियों को विस्थापित किए जाने की कवायद निगम प्रशासन द्वारा की जा रही है, लेकिन राजनैतिक अड़ंगे बाजी के कारण विस्थापन का काम अटका हुआ है।
पहले कब्जाधारी पीएम आवास में सुविधाओं का आभाव होने का हवाला देकर विस्थापित होने से इंकार कर रहे थे। अब बोरसी स्थित पीएम आवास में निगम प्रशासन द्वारा सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था कर दी गई है। इसके बाद भी ठगड़ाबांध के अवैध कब्जाधारी शिफ्टिंग को तैयार नहीं हो रहे है। निगम प्रशासन ने ठगड़ा बांध के 88 हितग्राहियों सहित अन्य कब्जाधारियों को इसके लिए नोटिस भी जारी किया है, लेकिन मियाद खत्म होने के बाद भी मंगलवार तक कोई भी पीएम आवास में शिफ्ट नहीं हुआ है।
नगर निगम द्वारा बोरसी के एक निजी कॉलोनी में 24.83 करोड़ की लागत से पीएम आवास योजना के तहत 436 आवास बनाया गया है। निगम प्रशासन के मुताबिक इन आवासों का काम पूरा हो गया है। पिछले जुलाई में इन आवासों को उतई रोड स्थित ठगड़ा बांध के किनारे बसे 88 गरीब परिवारों को आवंटित किया गया था। तब परिवारों को पानी, बिजली व सड़क जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने का हवाला देकर शिफ्टिंग से इंकार कर दिया था। इसके बाद निगम प्रशासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर कालोनी में सड़क, बिजली पानी की व्यवस्था कराई गई है। इसके बाद भी हितग्राही शिफ्टिंग को तैयार नहीं है।
कॉलोनी बोरसी के आउटर में मुख्य सड़क से करीब 100 मीटर अंदर खेतों के समीप आवास बनाया गया है। ठेकेदार ने सामग्रियों की ढुलाई के लिए बनाई गई उबड़-खाबड़ कच्ची सड़क बनाकर छोड़ दिया था। इसे निगम प्रशासन द्वारा नए सिरे से आरसीसी सड़क बनवाया गया है।
आवासों में बिजली की व्यवस्था के लिए अलग से ट्रांसफार्मर भी लगाया गया। अब निगम प्रशासन द्वारा नया ट्रांसफार्मर भी लगवा दिया गया है। पूर्व में पानी सप्लाई के लिए ओवर हेड टैंक भी नहीं बनाया जा सका था। यह काम भी पूरा कर दिया गया है।
कॉलोनी में अमृत मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाकर पानी पहुंचाया गया है। इसके लिए अलग से पाइप लाइन बिछाई गई है। आवासों के बाथरूम में फ्लश, दरवाजे-खिड़की और बालकनी में ग्रिल का भी काम पूरा करा लिया गया है।
कीमती जमीन के कारण अरूचि
ठगड़ा बांध के कब्जाधारियों के पीएम आवास में शिफ्टिंग में अरूचि के पीछे कारण अवैध कब्जे की कीमती जमीन को बताया जा रहा है। बता दे कि यहां कई कब्जाधारियों के पास 5 से 10 हजार वर्गफीट तक जमीन कब्जे में है। पीएम आवास में शिफ्टिंग के लिए यह जमीन छोडऩा पड़ेगा।
नोटिस के बाद भी कोई नहीं आया सामने
निगम प्रशासन ने ठगड़ा बांध के 150 से ज्यादा कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में 15 सितंबर तक की मियाद तय करते हुए कब्जा छोडऩे की चेतावनी दी गई है। कब्जा छोडऩे के एवज में निगम ने पीएम आवास का विकल्प भी रखा है। इसके बाद भी अब तक किसी ने भी आवास के लिए आवेदन नहीं किया है।