निगम ने नहीं हटाया पाइप लाइन, डेढ़ साल से अटका है रायपुर नाका अंडर ब्रिज का काम

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम और रेलवे के बीच सामंजस्य नहीं होने के कारण रायपुर नाका में प्रस्तावित अंडर ब्रिज का काम डेढ़ साल से अटका है। बता दें कि अंडर ब्रिज के रास्ते पर नगर निगम का पाइप लाइन आ रहा है। इसे हटाया जाना है। रेलवे ने इसके लिए नगर निगम को पत्र भी लिखा है, लेकिन निगम प्रसाशन ध्यान नहीं दे रहा। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन को ज्ञापन सौंपकर पाइप लाइन हटाने की मांग की।
निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन को सौंपे गए ज्ञापन में आम आदमी पार्टी के नेता मेहरबान सिंह ने बताया है कि रेलवे से संपर्क करने पर पाइप लाइन शिफ्ट नहीं किए जाने के कारण काम पूरा नहीं होना बताया गया है। ऐसे में निगम प्रशासन को चाहिए कि तत्काल पाइप लाइन हटाने का काम कराया जाए। मेहरबान सिंह ने बताया कि रेलवे अंडरब्रिज निर्माण से पटरीपार इलाके के बड़ी आबादी को फायदा होगा। इसे ध्यान में रखकर डेढ़ साल पहले अंडर ब्रिज के लिए खुदाई का काम शुरू किया गया था, लेकिन प्रस्तावित स्थल पर नगर निगम का पाइप लाइन आ गया। आप नेताओं ने जल्द पाइप लाइन हटाने की मांग की है। ताकि अंडर ब्रिज का निर्माण शुरू किया जा सके।