फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों को निगम के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा ऋण

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा केन्द्र शासन की प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्म निर्भर योजना को निगम सीमा क्षेत्र में 1 जुलाई से प्रारंभ की गई है। इच्छुक हितग्राही जो सड़क किनारे व्यवसाय करते हैं और अपने व्यवसाय को बढ़ाने ऋण लेना चाहते हैं, वे नगर निगम की डाटा सेंटर में स्थित शहरी आजीविका मिशन कार्यालय में मैनेजर मुक्तेश कान्हा से संपर्क कर इस योजना से लाभांवित हो सकते हैं।
निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि सड़क किनारे ठेला, पसरा, रेहड़ी लगाकर व्यवसाय कर जीवनयापन करने वालों को आत्म निर्भर बनाने की दृष्टि से यह योजना प्रारंभ की गई है। शहरी पथ विक्रेता सड़क किनारे पसरा, रेहड़ी या ठेला लगाकर अपना व्यवसाय करते इस योजना का लाभ ले सकते है। उन्होनें कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में लॉक डाउन की अवधि में इन शहरी पथ विक्रेताओं का व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि की शुरुआत की है। योजना के तहत फुटपाथ व्यवसायियों को अधिकतम 10 हजार रुपये तक की ऋण राशि राष्ट्रीयकृत बैंकों या माइक्रो फाइनेंस कंपनी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ऋण में ब्याज अनुदान के रुप में 7 प्रतिशत की छूट रहेगी। यह ऋण केवल एक साल के लिए ही दिया जावेगा। इस योजना में कोई पूंजीगत अनुदान नहीं हैं।