दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बीएसएफ के जवानों में बढते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एतिहायतन कदम उठाए जा रहे है। बीएसएफ के जवान छुट्टी से ड्यूटी पर लौट रहे हैं। ड्यूटी में लौटने से पूर्व इन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है। आने वाले समय में इन्हें क्वारंटीन करने अतिरिक्त भवन की जरूरत के संबंध में जिला प्रशासन और बीएसएफ के अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई। बैठक में आगामी समय की जरूरतों के मुताबिक क्वारंटीन के लिए अतिरिक्त भवन चिन्हांकित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बीएसएफ की ओर से डीआईजी परदीप कत्याल ने बताया कि ट्रेनों के माध्यम से जवान ड्यूटी जाइन करने लौटेंगे। इनके लिए अतिरक्त क्वारंटीन भवनों की जरूरत भी होगी। बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कक्ष में हुई। एसएसपी अजय यादव एवं कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने उन्हें बताया कि अतिरिक्त जरूरतों की दृष्टि से भवनों का चिन्हांकन किया गया है। कुछ प्रमुख भवनों का चिन्हांकन किया गया है। यहां बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा कर लिया गया है। हास्टल्स में शौचालय पर्याप्त संख्या में हैं। इसके अलावा भी बायोटायलेट भी उपलब्ध कराये जाएंगे। बैठक में बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि इनके डाॅक्टर निर्धारित प्रोटोकाल के मुताबिक नियमित रूप से जवानों की जांच करते हैं। इसके अतिरिक्त भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उपायों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। बैठक में क्वारंटीन सेंटर में ठहराये जाने वाले जवानों के भोजन एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में भी चर्चा की गई। इसके साथ ही बीएसएफ कैंप में आवश्यक सुविधाओं संबंधी अन्य विषयों पर भी चर्चा बैठक में की गई। कलेक्टर ने इन सभी विषयों के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, सीएमएचओ डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर एवं एसडीएम खेमलाल वर्मा भी मौजूद थे।