दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग रायपुर द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता बालमुकुंद चंद्राकर को जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग में शासन की ओर से पैरवी करने हेतु शासकीय अभिभाषक / लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है | वह वर्तमान लोक अभियोजक / शासकीय अभिभाषक सुदर्शन महलवार का स्थान लेंगे विगत 26 वर्षों से दुर्ग जिला न्यायालय में प्रैक्टिसरत बालमुकुंद चंद्राकर जिला कांग्रेस कमेटी में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं | उनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के द्वारा उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी है ।