दुर्ग जिले में दुकानें शाम 7 बजे तक और रेस्तरां रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दुकानों व विभिन्न प्रतिष्ठानों के खुलने व बंद होने का समय फिर से निर्धारित किया गया है। जिले के विभिन्न व्यवसायी संगठन द्वारा व्यवसाय/दुकान संचालन हेतु प्रातः 9ः00 बजे से शाम 7ः00 बजे तक समय नियत किये जाने हेतु किए गए निवेदन किया गया था। जिसे दृष्टिगत रखते हुए अनुमति प्राप्त दुकानों/व्यवसाय को प्रातः 9ः00 बजे से शाम 7ः00 बजे तक संचालित हेतु अनुमति प्रदान की गई है। रेस्तरां, गुमटी एवं ठेला को रात्रि 9ः00 बजे तक अनुमति दी गई है। साप्ताहिक अवकाश के संबंध में व्यवसायिक प्रतिष्ठान निर्णय हेतु स्वतंत्र होंगे। उक्त आदेश घोषित कंन्टेनमेंट जोन में लागू नहीं होगा। शेष शर्तें/निर्देश यथावत् लागू रहेंगे।
नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण हेतु घोषित लाॅकडाउन में गतिविधियों के संचालन/बंद रखने के संबंध में प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में दुर्ग जिले में निर्देश दिए गये हैं। इसके अंतर्गत क्लबों, शाॅपिंग माॅल, रेस्टोरेन्ट, होटल संचालन हेतु पूर्वानुसार निर्धारित उपयोग हेतु अनुमति भारत सरकार द्वारा जारी एसओपी की शर्तों अनुसार एवं सोशल-फिजिकल डिस्टेंस के अनिवार्य पालन पर होगी। सिनेमा हाॅल, जिम, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार एवं आडिटोरियम, असेम्बली हाॅल एवं इस प्रकार के स्थान बंद रहेंगे। शाॅपिंग माॅल के भीतर गेमिंग आरकेड, बच्चों हेतु प्ले एरिया बंद रहेंगे। स्पोर्टिंग काॅम्प्लेक्स एवं स्टेडियम में केवल खेल गतिविधियाॅ संचालित हो सकेंगी। दर्शकों की अनुमति नहीं होगी। भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक आयोजनों पर पूर्वानुसार प्रतिबंध जारी रहेगा।