मोहन नगर थाना के 3 व बीएसएफ के 2 जवान निकले कोरोना संक्रमित, थाना को किया जा रहा सील

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में पुलिस व सुरक्षा जवानों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शनिवार दोपहर तक कोरोना के 5 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। जिनमें से 3 पुलिस व 2 बीएसएफ के जवान शामिल हैं। पुलिस के जवानों में एक हेड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल है। जो मोहन नगर थाना में पदस्थ है। थाना को सील किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अमला  मोहन नगर थाने को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं बीएसएफ के दोनों जवान क्वांटाइन सेंटर जलेबी चौक कैम्प 01 में थे। मोहन  नगर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी न्यू पुलिस लाइन, पुराने पुलिस लाइन व रिसाली सेक्टर मे निवास करते है। बीएसएफ के एक जवान को एम्स रायपुर भेजा गया है बाकी लोगों को कोविड अस्पताल जुनवानी में भर्ती किया जा रहा है।