जिपं की बैठक में विपक्ष ने दिखाए तीखे तेवर, मंत्री से पूछा नियुक्ति में ग्रामसभा की अनदेखी फिर ग्रामीण क्यों करें सहयोग

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में पहली बार पहुंचे मंत्री ताम्रध्वज साहू को विपक्षियों की जमकर नाराजगी का सामना करना पड़ा। गौठान में नियुक्तियों को लेकर विपक्षियों ने ताबड़तोड़ सवाल दागे। विपक्षियों का आरोप था कि शासन द्वारा गौठानों में नियुक्ति के लिए पहले ग्रामसभा से नामों के प्रस्ताव मंगाए गए। बाद में उन नामों को छोड़कर अपने चहेतों की नियुक्ति कर दी। ऐसे में ग्रामीण या फिर दूसरे राजनीतिक दल के लोग उनका सहयोग क्यों करें। विपक्षियों के इस सवाल का मंत्री ठीक-ठाक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने इतना जरूर कहा कि यह नियुक्तियां प्रभारी मंत्री की ओर से की गई है। इसलिए वे कुछ नहीं कह पाएंगे।
जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक शुक्रवार को मंत्री ताम्रध्वज साहू की मौजूदगी में जिला पंचायत के सभागार में हुई। बैठक की शुरूआत में शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा व बाड़ी पर चर्चा हुई। इस दौरान मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गांवों में बनाए गए गौठानों को बेहद अहम करार देते हुए सबके सहयोग की अपील की। इस पर सदस्य हर्षा चंद्राकर बिफर गई और उन्होंने मंत्री पर नियुक्ति को लेकर सवाल दाग दिए। उनका आरोप था कि गौठानों में नियुक्तियों में राजनीति की गई है। ग्राम सभा द्वारा चयनित योग्य लोगों को दरकिनार कर दल विशेष के चहेते लोगों की नियुक्ति की गई है। यह सीधे तौर पर ग्राम सभा की अवमानना है। ऐसे में ग्राम सभा व ग्रामीणों से सहयोग की अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए। हर्षा चंद्राकर ने साथ मोरध्वज साहू ने भी जमकर भड़ास निकाली।