रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा है कि राज्य में निगम-मंडलों के अध्यक्षों और संचालकों के पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। जिन्हें विधानसभा और लोकसभा चुनाव लडऩे का मौका नहीं मिला है, उन्हें प्राथमिकता में रखा जाएगा। विधायकों को भी निगम-मंडल का दायित्व सौंपा जा सकता है।
पुनिया ने सत्ता व संगठन की संयुक्त बैठक के बाद कहा कि निगम-मंडलों में नियुक्ति के लिए मापदंड तय किए गए हैं। सब नेताओं की मंशा और सूचना एकत्र करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को अधिकृत किया गया है। सूची एकत्र कर हाईकमान से अनुमोदन लेने की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष को दी गई है। मंत्रीमंडल फेरबदल अथवा विस्तार पर बैठक में कोई विचार नहीं नहीं किया गया है।