दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सीएम भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र के प्रथम ग्राम पतोरा के लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी होने जा रही है। ग्रामीणों की दुर्ग-पाटन मुख्यमार्ग से श्मशान घाट पहुंच मार्ग की मांग करीब 20 साल से लंबित थी। प्रदेश का मुखिया बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ स्वीकृति भी दी, बल्कि 15 महीने के भीतर मुआवजा प्रकरणों का निपटारा कर निर्माण भी शुरू करा दिया। मार्ग बन जाने से ग्रामीणों को खेतों के बीच से होकर श्मशान जाने की मजबूरी से छुटकारा मिल जाएगा।
सीएम भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनने के बाद सार्वजनिक हनुमान मंदिर के वार्षिक उत्सव समारोह में शामिल हुए थे। इसमें पूर्व सरपंच अश्वनी साहू व ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने इस सड़क के निर्माण की घोषणा की थी। मार्ग की जद में दर्जनभर किसानों की निजी जमीन है। इन किसानों के लिए मुआवजा के साथ सड़क के निर्माण के लिए 3 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। पूर्व सरपंच व ग्रामीणों की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। पूर्व सरपंच अश्वनी साहू ने बताया कि अपने पहले कार्यकाल यानी करीब 20 साल पहले से वे ग्रामीणों के साथ लगातार सड़क की मांग करते रहे हैं। लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। हनुमान मंदिर के कार्यक्रम में उन्होंने सार्वजनिक मंच से सीएम भूपेश बघेल के सामने इसकी मांग रखी। जिसे उन्होंने तत्काल स्वीकार करते हुए घोषणा की। उन्होंने बताया कि श्मशान के लिए ग्रामीणों को खेतों से होकर गुजरना पड़ता था। इससे बारिश से दिनों में खासी परेशानी होती थी। सड़क बन जाने से वर्षों पुरानी इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष चुन्नी लाल ठाकुर, सुरेश कपूर, भूषण कौशल, नरेंद्र श्रीवास, नरेश श्रीवास, रामरतन साहू, प्रहलाद देवांगन, रामकुमार बंदे, देवनाथ ठाकुर, गोलू यादव, करण साहू, डीके साहू ने सीएम का आभार व्यक्त किया है।