मूर्तिकारों का होगा पंजीयन, मिलेगी आर्थिक सहायता, कलेक्टर ने दिलाया भरोसा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जि़ले के मूर्तिकारों ने छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल्स कांग्रेस की अगुवाई में कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर डॉ. सरवेश्वर भूरे को समस्या बताई। इस दौरान मूर्तिकारों ने कोरोना से उपजे संकट के हालात में उन्हें मूर्तियां बेचने की अनुमति और सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने मूर्तिकारों के श्रम विभाग में पंजीयन कराने और नियमानुसार आर्थिक सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद प्रोफेशनल्स कोंग्रेस की दीप सारस्वत ने बताया कि जि़ले में लगभग एक हज़ार मूर्तिकार हैं। जो गणेश व दुर्गा जी की प्रतिमा बनाते है, लेकिन कोरोना के कारण भविष्य में मूर्तियां स्थापित होंगी की नहीं इसे लेकर संशय की स्थिति बन गई है। मूर्तिकारों ने पंजीयन के बाद केवल पंजीकृत मूर्तिकारों को ही मूर्ति बेचने की इजाज़त की भी मांग रखी। इस दौरान मूर्तिकार राधेश्याम चक्रधारी, मिलन चक्रधारी, लुकेश चक्रधारी, अंजोरी चक्रधारी, लव चक्रधारी मौजूद थे।