एम्स तथा जगदलपुर, रायगढ़ और रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कोविड-19 की पहचान के लिए सैंपलों की हो रही जांच

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश में एम्स रायपुर सहित तीन शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पतालों जगदलपुर, रायपुर और रायगढ़ में कोविड-19 की पहचान के लिए सैंपलों की पूरी क्षमता से लगातार जांच जारी है। अभी एम्स में पूर्व से लंबित सैंपलों की जांच प्राथमिकता से की जा रही है। साथ ही वहां विभिन्न जिलों से पहुंच रहे नए सैंपलों की भी आवश्यकतानुसार जांच हो रही है।
स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने कहा है कि एम्स और राज्य शासन का स्वास्थ्य अमला कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पूरी क्षमता से काम कर रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच के लिए प्रदेश में मौजूद सभी संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एम्स में लंबित सैंपलों की जांच जल्द पूर्ण हो जाने के बाद वहां नए सैंपलों की जांच में पुनः तेजी आएगी।