हज यात्रा निरस्त कराने वालों को वापस होगी पूरी राशि: अध्यक्ष राज्य हज कमेटी

रायपुर (छत्तीसगढ़)। हज 2020 पर बनी हुई निरंतर अनिश्चिता के मद्देनजर केन्द्रीय हज कमेटी, भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे हज यात्री जो इस वर्ष अपनी हज यात्रा निरस्त करने के इच्छुक है, उनके द्वारा जमा की गई शत्-प्रतिशत राशि उन्हें बिना कटौती के वापस की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान ने बताया कि केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार के सर्कुलर 5 जून द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई है। 
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए ऐसे हज आवेदकों को हज कमेटी ऑफ इंडिया भारत सरकार के वेबसाईट पर उपलब्ध केसंलेशन के फार्म को भर कर कव्हर हेड की बैंक डिटेल्स के साथ हज कमेटी ऑफ इंडिया की ई-मेल आईडी ceo.hajcommittee@nic.in पर प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। कार्यालय की ओर से हज 2020 के सभी चयनित हज यात्रियों को इस संबंध में सूचना प्रेषित की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए हज आवेदक कार्यालय हज के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646, ई-मेल cghajcommittee@gmail.com पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।