180 प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक और विशेष विमान बेंगलुरु से पहुंचा रायपुर

रायपुर (छत्तीसगढ़)। रायपुर के माना स्थित विमानतल में आज छत्तीसगढ़ के 180 प्रवासी मजदूरों को विशेष विमान से बेंगलुरू से लेकर आगमन हुआ। यह रिलिफ फ्लाईट क्रमांक 6E 9405 बेंगलुरू से दोपहर  12:50 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचा।
आपको बता दें कि इन श्रमिकों को बेंगलुरू और हैदराबाद लाॅ युर्निवसिटी के सहयोग से श्रमिक विशेष विमान से रायपुर भेज गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त  किया है। उन्होंने बताया गया कि  इन सभी श्रमिकों को उनके गृह जिलों के क्वारेंटाईन सेंटरों तक पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा हैं।
 इन श्रमिकों की  चिकित्सा जांच के उपरांत भोजन उपलब्ध कराके संबंधित जिलों में भेजा जा रहा है। इससे पहले कल 4 जून को भी 179 श्रमिको का हवाई मार्ग से रायपुर आगमन हुआ था। ये दोनों फ्लाइट विशेष श्रमिक फ्लाइट है, जिन्हें विशेषकर श्रमिको को लाने के लिए बुक किया गया है।

You cannot copy content of this page