दुर्ग (छत्तीसगढ़). नगर निगम के भाजपा पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के अगुवाई में निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पर ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने कहा है कि एक ओर जहां कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा। उन्होंने निगम के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मी तैनात करने और गैर जरूरी लोगों के कार्यालय में प्रवेश पर बंदिश की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा निगम कार्यालय में विभिन्न नागरिक सुविधाओं जैसे जन्म मृत्यु, लाइसेंस, राशन कार्ड, विकास कार्य, टैक्स जमा करने के साथ ही साफ -सफाई व भवन अनुज्ञा जैसे कार्यों के लिए लोगों को निगम मुख्यालय आना पड़ता है। किंतु भीड़ भरे कार्यालय में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दिखाई नहीं देता। मांग करने वालों में पार्षद गायत्री साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, काशीराम कोसरे, नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, चमेली साहू ,नरेश तेजवानी, लीना दिनेश देवांगन, मनीष साहू, अजीत वैद्य, ओम प्रकाश सेन, हेमा शर्मा, शशि द्वारिका साहू, पुष्पा गुलाब वर्मा, कुमारी बाई साहू शामिल थे।