एसी से घर में लगी आग, मोबाइल, लैपटॉप जल कर हुए खाक

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। एसी में हुए शार्टसर्किट से घर में देर रात आग लग गई। हादसा सोमवार की देर रात लगभग 2 बजे घटित हुआ। आगजनी की यह घटना भिलाई सेक्टर 2 ,सड़क 16 ,मकान नंबर 30/B निवासी रशीद अहमद के यहां हुई है। आगजनी की सूचना मिलने पर सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम की दमकल वाहन को रवाना किया गया मौके पर पहुंचकर फायर कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया और आग को दूसरे रूम में बढ़ने से बचाया। ए.सी से कमरे में आग लगने से कमरे में रखा सामान लैपटॉप, मोबाइल, कंप्यूटर, पर्स, बैग, लकड़ी का टेबल आदि जल कर खाक हो गया। इस कार्रवाई में दमकल विभाग के अग्निशमन वाहन चालक एफ. प्रवीण बारा, फायरमैन मोहन राव, नागेश मारकंडे ,राजू लाल की विशेष भूमिका रही।