रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार देर शाम तक यह संख्या 47 पहुंच गई है। दोपहर को 32 नए मरीज सामने आए थे। आज महासमुंद से 18,जशपुर 16, कोरबा से 5 रायपुर से 3, बिलासपुर से 2 एवं बालोद,राजनांदगांव व कांकेर से 1-1 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 379 तक पहुंच चुकी है। इनमें से अधिकांश क्वारांटाइन सेंटर में रह रहे मरीज हैं।