अवैध शराब, आबकारी विभाग ने दबिश देकर की 49.14 लीटर शराब जब्त

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में अवैध रूप से शराब रखने, विक्रय एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कलेक्टर के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा सूचना मिलने पर त्वरित एवं विधिवत कार्रवाई की गई। आज 30 मई को दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए। 49.14 लीटर शराब जब्त की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रमेश बघेल आ. कृष्णा राम बघेल, उम्र-31 वर्ष, साकिन-निकुम वार्ड 05, थाना-अण्डा, जिला दुर्ग के रिहायशी मकान से 106 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की विदेशी मदिरा एवं 54 नग देशी मदिरा प्लेन कुल मात्रा 28.80 ब.ली. मदिरा तथा आरोपी थानू सिन्हा, निवासी- ग्राम केसरा, थाना रानीतराई, जिला-दुर्ग के रिहायशी मकान से 113 नग सुपर 555 विदेशी मदिरा कुल मात्रा 20.34 ब.ली. जप्त किया गया है। इस प्रकार छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59 (क) के तहत 02 प्रकरण कायम कर कुल 49.14 बल्क लीटर मदिरा जप्त किया जाकर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक शस्वाति चौरसिया, दीपक कुमार ठाकुर, नीलम स्वर्णकार, मनराखन नेताम, आबकारी मुख्य आरक्षक दयालाल साहू, लोकनाथ साहू, आबकारी आरक्षक देवीलाल तिवारी, सरजूराम रजवाड़े, रमेश तिवारी, गणेश शंकर उपाध्याय, प्रहलाद सिंह राजपूत सहित वाहन चालक दुर्गेश कुर्रे एवं वासू साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।