राजधानी के अफसरों ने की अमृत मिशन के कामों की जांच, विधायक ने जताई थी नाराजगी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पटरीपार के आदित्य नगर व जवाहर नगर में तीन दिन से नलों में केवल 10 मिनट पानी मिलने की शिकायत पर विधायक अरुण वोरा की नाराजगी के बाद शुक्रवार को राजधानी के तीन सदस्यीय अफसरों की टीम ने शहर में अमृत मिशन के कामों की जांच की। विधायक ने गुरुवार को स्थानीय लोगों की मांग पर वाहर नगर के पानी टंकी व पम्प हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पानी की समस्या को देखते हुए तत्काल टैंकर बुलाकर व्यवस्था भी कराई। इसके साथ ही उन्होंने नगरीय प्रशासन सचिव अलरमेलमंगई डी से मोबाइल पर बात की और नाराजगी जताई थी।
गौरतलब है कि अमृत मिशन के पाइप लाइन डालने का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। विधायक व महापौर लगातार अमृत मिशन के अफसरों को तलब कर काम में तेजी के निर्देश दे रहे हैं। इसके बाद भी अमृत मिशन के अफसरों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस बीच अमृत मिशन के कार्यों को लेकर शिकायत के मद्देनजर विधायक ने गुरुवार को पटरीपार क्षेत्र पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था। यहां पाइप लाइन बिछाने के काम में देरी की शिकायत पर उन्होंने तत्काल नगरीय निकाय सचिव अलरमेल मंगई डी से फोन चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मिशन के कार्यों में लेटलतीफी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 26 माह में किसी भी वार्ड में नल कनेक्शन का काम पूरा नहीं किया जा सका है। जिसपर निकाय सचिव ने राज्य स्तरीय टीम भेज कर जांच कराने का भरोसा दिलाया था। शहर में जांच के लिए पहुंची टीम में प्रोजेक्ट मैनेजर शरद चावड़ा, रितेश खुल्लर और गगन वासन शामिल थे। अफसरों ने मामले को लेकर विधायक अरुण वोरा व कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन से भी चर्चा की।

You cannot copy content of this page