प्रवासियों को मुम्बई से पश्चिम बंगाल ले जा रही बस पलटी, श्रमिकों का किया गया प्रारम्भिक स्क्रीनिंग टेस्ट

रायपुर (छत्तीसगढ़)। केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा अन्य प्रदेशों मेें कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण लाॅकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों को लाये जा रहे हैं। महासमुंद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि महासमुंद जिले के नेशलन हाईवे-53 में छछान पहाड़ी के पास तुमगाॅव थाना के अंतर्गत मुम्बई से पश्चिम बंगाल (कलकत्ता) के मिदनापुर जिला जा रहे 30 श्रमिकों से भरी यात्री बस सुबह 06ः30 बजे छछान पहाड़ी के मोड़ पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई। जिसमें चार, पाॅच श्रमिकों को मामूली चोट लगी थी, उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगाॅव लाकर उपचार किया गया। इसके उपरांत उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इसी तरह दो श्रमिकों के हाथ, पैर में फ्रेक्चर होने पर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगाॅव से जिला चिकित्सालय भेजकर उपचार किया जा रहा हैं। सभी श्रमिक रेड जोन से वापस आ रहे थे, इस कारण चिकित्सकों द्वारा सभी लोगों का आर.टी.पी.सी.आर. किया गया। इनमें से किसी भी श्रमिकों में संक्रमण के लक्षण नहीं पाया गया। प्रशासन द्वारा सभी श्रमिकों को स्थल पर ही चाय, नाश्ता कराकर उन्हें अन्य बस के माध्यम से ओडिशा बॉर्डर तक पहुॅचाया गया। इसके उपरांत वहां से अन्य बस के माध्यम से श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई।