दुर्ग में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, मुंबई से हुई थी वापसी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। पावर हाउस कैम्प 2 में मुम्बई से लौटे नागरिक का सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया था। नागरिक का सैंपल पॉजिटिव आया है। नागरिक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल माना शिफ्ट किया गया है। इनके प्राइमरी कांटेक्ट को ट्रेस कर इन्हें क्वारन्टीन सेंटर भेजने की कार्रवाई की जा रही है। आज कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान भिलाई नगर निगम कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी भी मौजूद रहे।
कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को जबसे होम आइसोलेशन में रखा गया था, उसकी निगरानी लगातार निगम के अधिकारी एवं इस कार्य के लिए गठित टीम के द्वारा की जा रही थी। घर के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया जा रहा है। इस क्षेत्र की दुकानें भी बंद रहेंगी। बैकुंठ धाम क्षेत्र में घर-घर एवं मोहल्ले को सैनिटाइजिंग करने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन एवं निगम के अधिकारी क्षेत्र की निगरानी रख रहे हैं। क्षेत्र में आवाजाही बंद कर दी गई है। क्षेत्र में लोग घरों पर रहेंगे इसलिए निगम द्वारा मोहल्ले में एक अस्थाई कैंप का निर्माण करने की तैयारी की जा रही है ताकि आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था होम डिलीवरी के माध्यम से की जा सके। आसपास के क्षेत्र के घरों का सर्वे किया जा रहा है और बुजुर्ग लोगों का डाटा विशेष तौर पर रखा जा रहा है।