प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की मांग उठाई जोगी कांग्रेस ने

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अन्य प्रदेशों से लौटे श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने की मांग जोगी कांग्रेस ने उठाई है। जोगी कांग्रेस के शहर संयोजक डी प्रकाश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार स्थानीय स्तर पर श्रमिकों को रोजगार दे तो भविष्य में पलायन जैसी स्थिति नहीं बनेगी और श्रमिक सुरक्षित रहेंगे।
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि स्थानीय उद्योगों में मनमानी ढंग से श्रमिकों की भर्ती कर ली जाती है। इससे स्थानीय युवा व श्रमिक रोजगार से वंचित हो जाते हैं। ऐसे में लोगों को मजबूरन पलायन कर बड़े शहरों की ओर जाना पड़ता है। राज्य सरकार स्थानीय उद्योगों में रोजगार कार्यालय व उद्योग विभाग में स्थानीय लोगों की भर्ती करवाकर राहत पहुंचा सकती है।

You cannot copy content of this page