पीडीएस चावल के परिवहन पर चल रहे विवाद का हुआ पटाक्षेप, पुलिस ने कराया ट्रांसपोर्टरों में समझौता

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पीडीएस के चावल परिवहन को लेकर दुर्ग ट्रक मालिक एसोसिएशन एवम ठेकेदार ट्रांसपोर्टरों के मध्य पिछले कुछ दिनों से विवाद की स्थिति बनी हुई थी। दोनों ही पक्ष अपनी बात पर अड़े हुए थे।ऐसे में कानून व्यवस्था की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो इसे देखते हुए एसएसपी अजय यादव के निर्देशानुसार दोनों पक्षों को सीएसपी ऑफिस दुर्ग में बुलाकर समझाइश दी गई। ट्रक मालिक संघ के पदाधिकारियों एवम ठेकेदार अमर यादव के बीच मध्यस्थता के लिए सीएसपी विवेक शुक्ला एवं चौकी प्रभारी अंजोरा की उपस्थिति में उन्हें विधि सम्मत हिदायतें दी गई। जिस पर ठेकेदार अमर यादव द्वारा ट्रक एसोसिएशन के साथ जुड़कर आगे काम करने के लिए अपनी सहमति प्रकट की गई। दोनों ही पक्षों के बीच भविष्य में किसी भी प्रकार का विवाद ना हो इसके लिए भी विवादित मुद्दों पर एक राय बनाई गई, और मामले का समाधान किया गया।