गोवा में फँसे सुकमा के लोगों को वापस लाने मंत्री कवासी लखमा ने बस रवाना किया

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश के सुकमा जिले के 169 मजदूर लॉकडाउन के कारण गोवा में फँसे हुए है। मंत्री कवासी लखमा को जब इस बात की जानकारी हुई तो मंत्री उन्होंने अपनों को वापस लाने पहल शुरू की और अब उनकी पहल रंग लाई है। उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर गोवा के लिए रवाना किया है। इन सभी बसों से सुकमा के मजदूरों को वापस लाया जाएगा। रवाना हुई सभी बसों में एक-एक कर्मचारियों को भी गोवा भेजा गया है ताकि मजदूरों को वापस लाने किसी तरह की दिक्कत न हो। मजदूरों के परिजनों ने मंत्री कवासी लखमा की इस पहल के लिए उनका आभार प्रकट किया है।