कोरोना का कहर, शनिवार को छत्तीसगढ़ में मिले कुल 44 मरीज, 2 डिस्चार्ज

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश में पिछले पांच दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने में तेजी आई है। आज शनिवार को एक दिन में 44 नये मामले सामने आये है। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्रदेश में कोरोना टेस्ट की प्रतिदिन संख्या में वृद्धि हुई है। राज्य में वर्तमान में पांच स्थानों पर लैबों में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध हो गयी है।
जिन जिलो में नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं उनमें राजनांदगांव से 10, मुंगेली से 9, बिलासपुर से 9, कोरिया व रायगढ़ से 4-4, सरगुजा से 3, गौरेल पेंड्रा मरवाही से 3, बलौदाबाजार व जशपुर से1-1मरीज मिले हैं। बालोद जिले के 2 मरीज डिस्चार्ज किए गए है। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 150 है।