रायपुर (छत्तीसगढ़)।कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर सकुशल वापस लाने का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों एवं अन्य वाहनों में माध्यम से अब तक छत्तीसगढ़ के एक लाख 26 हजार प्रवासी श्रमिकों की राज्य में सकुशल वापसी हो चुकी है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अन्य प्रदेशों में फंसे श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए 53 श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रस्तावित है। श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा रेल्वे को अब तक 28 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के लिए 2 करोड़ 46 लाख 84 हजार 90 रूपए का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 26 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से अब तक छत्तीसगढ़ के 36 हजार 586 प्रवासी श्रमिकों एवं 265 अन्य यात्रियों को वापस लाया जा चुका है।
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए देश व्यापी लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों एवं चिकित्सा की आवश्यकता वाले लोगों की वापसी को लेकर राज्य सरकार द्वारा कई एहतियाती कदम उठाए गए। छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों की वापसी के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था के तहत अब तक कुल 2 लाख 84 हजार 264 लोगों ने पंजीयन कराया है, जिसमें 2 लाख 61 हजार 38 श्रमिक तथा शेष छात्र, तीर्थ यात्री, पर्यटक एवं अन्य लोग शामिल है। जिसमें से एक लाख 26 हजार श्रमिक एवं नागरिक छत्तीसगढ़ राज्य स्थित अपने गृह ग्राम वापस आ चुके हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर अन्य जिलों में फंसे 12 हजार 246 श्रमिकों को सकुशल उनके गृह जिला भिजवाया जा चुका है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में फंसे अन्य राज्यों के 26 हजार 975 श्रमिक वापस अपने गृह राज्य जा चुके हैं।