दुकानें अब शाम 6 बजे तक खुल सकेंगी, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लॉकडाउन-4 में दुर्ग जिले में दुकानों को खोले जाने की समयसीमा में इजाफा किया गया है। अब जिले की सभी दुकानों के खुले रहने का समय दोपहर 4 बजे से बढ़ाकर शाम 6 बजे तक कर दिया गया है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में कलेक्टर अंकित आनंद द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।