बैंक आॅफ बड़ौदा ने जरूरतमंद परिवारों के लिए दुर्ग निगम को सौंपा 500 किलो अनाज

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बैंक आॅफ बड़ौदा दुर्ग के क्षेत्रीय प्रबंधक डा. आर.के.मोहंती द्वारा आज नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल को जरूरतमंद परिवारों के लिए 500 किलो अनाज के पैकेट सौंपे। उन्होनें कहा कि कोरोना काल में गरीब मजदूरों को सहयोग करने की दिशा में बैंक की ओर से मदद की जा रही है।

कोरोना काल में नगर पालिक निगम दुर्ग की ओर से विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, तथा आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा शहर के अनेक सामाजिक संगठनों और अर्द्धशासकीय संस्थाओं से कोरोना प्रभावित गरीब परिवारों का सहयोग करने की अपील की गई थी। बैंक के मुख्य प्रबंधक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि बैंक की ओर से दिये जा रहे पैकेट में पूरे 14 दिन हिसाब से अनाज पैक कर दिया गया है। जिसमें बैंक आॅफ बड़ौदा दुर्ग द्वारा निगम क्षेत्र के गरीब परिवारों को चावल, दाल, आटा, तेल और मसाला, साबून का पैकेज बनाकर 100 पैकेट महापौर बाकलीवाल को सौंपा गया। महापौर ने बैंक प्रबंधक के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुये उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। महापौर ने अनाज को तत्काल कोरोना राहत केन्द्र विवेकानंद भवन पहुॅचाने अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक श्रीकांत तिवारी एवं अन्य उपस्थित थे।