दुर्ग (छत्तीसगढ़)। औद्योगिक नगर के तालाब को प्रदूषणमुक्त किया जा रहा है। इसके लिए तालाब का प्रदूषित पानी खाली कराया गया और अब गंदगीयुक्त मिट्टी निकाला जा रहा है। नगर निगम द्वारा इसके लिए बैकहो लोडर व डंपरों के साथ निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
आपको बता दें कि औद्योगिक नगर वार्ड 17 में स्थित शक्ति नगर तालाब का पानी प्रदूषित हो गया था। प्रदूषण के कारण तालाब की मछलियां मर रही थी, पानी से दुर्गन्ध उठ रही थी। वार्ड के लोगों ने इसे लेकर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल का घेराव किया था। इसके बाद नेताओं ने शक्ति नगर तालाब का निरीक्षण किया और सफाई के निर्देश दिए। जिसके बाद पहले मोटर लगातर पानी खाली कराया गया। फिर तालाब से मिट्टी निकालने का काम शुरू किया गया है। तालाब से बारिश से पहले मिट्टी निकाल लेने के लक्ष्य के साथ काम कराया जा रहा है।