दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नमक के निर्धारित दाम से अधिक कीमत वसूले जाने के मामले में जेवरा सीरसा पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। आरोपी किराना स्टोर के संचालक से 10000 रूपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
मामला ग्राम जेवरा क्षेत्र में संचालित गुलाब किराना स्टोर से संबंधित है। पुलिस को सूचना मिली थी कि किराना स्टोर संचालक द्वारा नमक की कालाबाजारी की जा रही है। शिकायत की जांच किए जाने पर एमआरपी से अधिक नमक के पैकेट को बेचे जाने का खुलासा हुआ।
जिस पर पर गुलाब किराना स्टोर के मालिक गुलाब साहू तथा राकेश साहू के विरूद्ध नापतौल विभाग के माध्यम से कार्रवाई की गई। किराना स्टोर संचालकों पर 10000 (दस हजार) रूपए का जुर्माना किया गया। अन्य सभी किराना स्टोर्स को इस कार्रवाई की जानकारी दी गई और एमआरपी से कम पर ही वस्तुएं बेचने निर्देशित किया गया।